पति – पत्नी लड़ रहे चुनाव भतीजे ने भी ठोकी ताल

लख़नऊ । सुधीर अग्निहोत्री | गाजियाबाद लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। बीजेपी नेता और इंडियन आर्मी के पूर्व चीफ जनरल वीके सिंह साल 2014 और साल 2019 में यहां से चुनाव जीते थे। इस बार बीजेपी ने उनकी जगह गाजियाबाद शहर के विधायक अतुल गर्ग को सियासी रण में उतारा है। गाजियाबाद का लोकसभा चुनाव इस बार इसलिए भी खास बन गया है क्योंकि यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने ताल ठोक दी है। इन लोगों में पति – पत्नी और उनका भतीजा शामिल है।दरअसल गाजियाबाद लोकसभा सीट पर मायावती की पार्टी बीएसपी ने नंद किशोर पुंडीर को प्रत्याशी बनाया है।

नंद किशोर पुंडीर मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं। नंद किशोर के अलावा उनकी पत्नी कविता और उनके भतीजे अभिषेक ने भी गाजियाबाद लोकसभा सीट से नामांकन किया है। मजेदार बात ये हैं कि नामांकन की स्क्रूटनी के बाद भी नंद किशोर पुंडीर की पत्नी और उनके भतीजे ने अपने नाम वापस नहीं लिए हैं।गाजियाबाद में चुनाव लड़ रहे कुल 14 उम्मीदवारगाजियाबाद लोकसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें बीजेपी से अतुल गर्ग, कांग्रेस से डॉली शर्मा, बसपा से नंद किशोर पुंडीर, रिकॉल पार्टी से पूजा सक्सेना,राष्ट्र निर्माण पार्टी से आनंद कुमार, राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी से अंशुल गुप्ता, सुभाष पार्टी से धीरेंद्र सिंह भदौरिया, समाज विकास क्रांति पार्टी से नमह जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर औरंगजेब, कविता, रवि कुमार पांचाल, अभिषेक पुंडीर और नत्थू सिंह चुनाव मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *