रीवा । न्यूज डेस्क ।कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ावर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की समीक्षा की जाएगी। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में यह बैठक 30 मई को प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगी।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, डीईओ ट्राईबल, डीन मेडिकल कालेज, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, समस्त बीईओ, प्राचार्य इंजीनियरिंग कालेज, प्राचार्य पॉलिटेक्निक कालेज, प्राचार्य आईटीआई व सहायक संचालक पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण को उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं।