शहर जिला महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा लगातार वार्डो में महत्वपूर्ण बैठक बघेरा में आयोजित की गई। बैठक में महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कन्या ढीमर के नेतृत्व और ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती भूमिका देशमुख,शहर उपाध्यक्ष श्रीमती किरण देशमुख व प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हेमा साहू के अध्यक्षता में वार्ड क्रमांक 56 बघेरा एवं आज वार्ड क्रमांक 58 राम नगर में बैठक लिया गया।बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक का संचालन श्रीमती डॉ अश्वनी जांगड़े ने किया।बैठक में श्रीमती मंजू अरुण वोरा,जमुना साहू,श्रीमती राधिका राजेन्द्र साहू,रामकली यादव,सकून ढीमर विशेष रूप से मौजूद रहे।इसके अलावा वीणा साहू,लक्ष्मी ढीमर,ललित ढीमर,पूर्व एल्डरमेन रत्ना नारमदेव सहित अन्य कांग्रेस नेत्री ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर शहर महिला कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा बैठक के दौरान रहवासियों को कांग्रेस की न्याय गारंंटी की जानकारी दी। रहवासियों से श्रीमती राधिका राजेन्द्र साहू ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेने के साथ ही उन्हें कांग्रेस की न्याय गारंटी की जानकारी दी।बैठक में माताएं-बहनें साथी उपस्थित रहे।उन्होंने कहा दुर्ग शहर में कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू का धुआंधार चुनावी अभियान शुरू कर भारी मतों से जीत दिलाने की बात कही।