गाजियाबाद । न्यूज डेस्क। यूपी के गाजियाबाद से “पंडित पूरन जोशी” के कोल्ड स्टोरेज से करोड़ों रुपए का 185 टन गौमांस बरामद हुआ।185 टन “गौमांस” के साथ पूरन जोशी, अक्षय सक्सेना, शिवशंकर, सचिन समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। उसके पास सरकार द्वारा प्रमाणित सभी दस्तावेज थे।
गौमांस और मीट के धंधे में दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक नहीं मिलेंगे। अरबों रुपए के इस धंधे में गोल्डन लोग ही सम्मिलित है जो दलितों-पिछड़ों को भड़काते है। यूपी का ढोंगी बाबा अपने Golden Boys को फ़ायदा देने/दिलाने के लिए ही नफ़रत की बातें करता है