भिलाई | मिनल केडेकर | भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की छत्तीसगढ़ इकाई और V CAN MASS MEDIA द्वारा नेत्रहीन बच्चों के संग होली मिलन समारोह 21 मार्च को आयोजित किया गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी श्री रमेश श्रीवास्तव जी , श्रुति फाउंडेशन की संस्थापिका / अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी , वरिष्ठ अधिवक्ता तुलसी साहू जी , डॉक्टर मिथलेश देवांगन, श्रुति फाउंडेशन की दुर्ग जिला अध्यक्ष प्रीति खरे , जिला उपाध्यक्ष साधना चौधरी , दिलेश्वर चंद्राकर एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की प्रदेश कोषाध्यक्ष मीनल केदेकर शामिल हुए और बच्चों को स्नेह और आशीर्वाद दिया । साथ ही नेत्रहीन बच्चों के लिए श्री शंकराचार्य हॉस्पिटल द्वारा निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया था । जिसमें डॉक्टर प्रभा पटेरिया , डॉक्टर इमरान , डॉक्टर दीपक साहू एवं नर्सिंग स्टाफ पंपा खरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
दिव्य ज्योति निःशुल्क नेत्रहीन आवासीय विद्यालय की प्रधान अध्यापिका सौम्य द्विवेदी , संध्या द्विवेदी ने सभी मेहमानों का धन्यवाद दिया तथा बताया कि विगत कई वर्षों से इनकी संस्था नेत्रहीन बच्चों के भविष्य को संवारने में लगी है । छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष सरदार मनविंदर सिंह भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन हर बार सामाजिक समरसता को समर्पित इस प्रकार के कार्यक्रम वर्ष भर आयोजित करता रहता है। इसी क्रम में इस बार नेत्रहीन बच्चों के संग होली मिलन के आयोजन का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह जी की सोच है कि समाज के हर वर्ग को पत्र और पत्रकारिता के संग समरस होना चाहिए। संगठन के बैनर तले होने वाले इस आयोजन में बच्चों के लिए नाश्ता, मिठाइयां, रंग गुलाल, फल, आदि की व्यापक व्यवस्था संगठन की ओर से की गई थी। बच्चों ने मधुर आवाज में आए मेहमानों के लिए स्वागत गीत गाया । खूब होली खेली और भरपूर आनंद लिया।संघटन की तरफ से मनविंदर सिंह भाटिया और मिनल केडेकर ने स्मृति चिन्ह दे कर आए सभी मेहमानों का स्वागत सत्कार किया |
NAYA BHARAT BOLEGA NEWS – चैनल में पढ़े दुनिया की तेज रफ्तार खबरें
NAYA BHARAT BOLEGA NEWS दुनिया भर की खबरें पढ़िए सबसे पहले
NAYA BHARAT BOLEGA NEWSचैनल में देश के सभी राज्यों शहरो और जिलों में ब्यूरो, ब्लॉक के रिपोटर की नियुक्ति की जा रही हैं |
इच्छुक संपर्क करें – समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें – Minal kedekar मो. 7354077535