नागपुर | जैन दवाखाने में वरिष्ठ कर्मचारी की बिदाई एवं होली मिलन सम्पन्न वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा संचालित एवं पिछले 60 वर्षों से मानव सेवा के लिए कार्यरत जैन दवाखाने में 32 वर्षो से कार्यरत सौ साधना पलसापुरे को सेवानिवृति पर उनको भावभीनी बिदाई दी गई तथा होलिमिलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस अवसर लर प्रमुखता से उपस्थित दवाखाने के संयोजक सुभाष कोटेचा ने कहा ही 32 वर्षोंतक अपनी निरंतर सेवा देना बहोत बड़ी बात है।
जहाँ लोग थोड़े ज्यादा इन्क्रीमेंट के लिए काम छोड़ देते है , वहा इतने लंबे समय तक काम करना अपने आपमे विशिष्टता है। सत्कार समारोह के बाद होली मिलन सम्प्पन हुआसमिति के सदस्य लोकेश बरडिया ने उपस्थित सभी का आभार माना।