भिलाई –चरौदा | न्यूज डेस्क | नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा कमिश्नर डी.एस.राजपूत द्वारा प्रतिदिवस निगम के विभिन्न वार्डो में दैनिक हाेने वाले सफाई कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है। आज इसी क्रम में निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-07 विश्व बैंक कॉलोनी, वार्ड क्रमांक-09 शीतला पारा, वार्ड क्रमांक-10 शांतिपारा सहित वार्ड क्रमांक-11 विद्युत मंडल कॉलोनी एवं वार्ड क्रमांक-16 बाजार चौक वार्ड में सफाई कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे कार्य का निगम कमिश्नर श्री राजपूत द्वारा अवलोकन किया गया।
निगम के स्वच्छता निरीक्षक बीनू वर्मा द्वारा उपस्थित रहकर सफाई कार्य के विषय में जानकारी तथा कार्य के दौरान होने वाली समस्याओं से निगम कमिश्नर को अवगत कराया गया। बाजार वार्ड में सभी दुकान संचाालको एवं आफिस तथा हर प्रकार का व्यापार करने वाले लोगो से कचरा रोड पर नही फेकने की अपील निगम कमिश्नर द्वारा की गयी साथ ही अपने प्रतिष्ठान दुकान, होटल, आफिस के सामने डस्टबिन रखकर सफाई कार्य में सहयोग प्रदान करने की बात कही है।
श्री राजपूत ने चर्चा के दौरान कहा कि बदलते हुए मौसम को दृष्टिगत रखते हुए निगम स्वास्थ्य- सफाई विभाग को स्वच्छता के सभी मापदण्डों को ध्यान में रखकर कार्य करने निर्देशित किया गया है। बडे नालो की सफाई, रहवासी इलाको में निकासी के लिए बनी नालियों की सफाई एवं सार्वजनिक स्थलो पर जहां लोगो की आवाजाही अधिक हो का चिन्हांकन कर नियमित सफाई कार्य हेतु निर्देशित किया गया है।