राजहरा में अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न

भिलाई नगर | नईमुद्दीन खान | दल्ली राजहरा स्थित, भिलाई इस्पात संयंत्र के लौह अयस्क खदान समूह राजहरा मांइस के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग और क्रीड़ा एंव मंनोरंजन परिषद द्वारा, अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन 27 मार्च 2024 को किया गया था।राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब आईओसी राजहरा के तत्वाधान में आयोजित, अखिल भारतीय स्वर्ण कप रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत, 04 अप्रैल 2024 को केरल पुलिस त्रिवेंद्रम व केएसईबी केरल के मध्य हुए फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीम, 1-1 गोल से बराबरी पर रही। इसके बाद पेनाल्टी शूट के माध्यम से विनर व रनर टीम का फैसला हुआ, जिसमें केरल पुलिस त्रिवेंद्रम टीम 4 गोल कर के विजेता बनी। जबकि केएसईबी केरल टीम 3 गोल कर उपविजेता बनीं।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि, भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री समीर स्वरूप, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री विपिन गिरि, संरक्षक व मुख्य महाप्रबंधक (खदान-आईओसी) श्री आर बी गहरवार, सीआईएसएफ प्रमुख भिलाई, नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर, (अध्यक्ष-राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब) श्री राजेंद्र बेहरा व (उपाध्यक्ष-राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब) मुकुल वर्मा उपस्थित थे। श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने, इस फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजक, राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब राजहरा के सौजन्य से विजेता टीम केरल पुलिस त्रिवेंद्रम को एक लाख रुपये नकद के साथ विनर ट्राफी तथा उपविजेता टीम केएसईबी केरल को पचास हजार रुपये नकद व रनर ट्राफी प्रदान किया गया।

लौह अयस्क नगरी में अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला पं. जवाहरलाल नेहरु फुटबॉल स्टेडियम में शाम 7.00 बजे से केरल पुलिस त्रिवेंद्रम व केएसईबी केरल के मध्य हुआ। मध्यांतर तक दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर के बाद दसवें मिनट में केरल पुलिस त्रिवेंद्रम ने एक गोल कर के अपनी टीम को 1-0 गोल से आगे बढ़ाया। इसके जवाब में केएसईबी केरल ने मध्यांतर के 30 वें मिनट में केरल पुलिस टीम के विरुद्ध, गोल कर दोनों ही टीम को खेल समाप्ति के लिए निर्धारित समय तक, 1-1 गोल की बराबरी पर ले आया। जिसके कारण निर्णय, पेनाल्टी शूट के माध्यम से किया गया और इसके लिए दोनों टीमों को पांच-पांच पेनाल्टी शूट के चांस दिए गए। इसमें केरल पुलिस त्रिवेंद्रम टीम ने 4 गोल किये, वहीं केएसईबी केरल टीम 3 गोल ही कर पाया। इस तरह से फाइनल मैच में विजेता और उपविजेता टीम का निर्णय, 5-4 गोल से किया गया।

अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें आर के एम फुटबॉल अकादमी- नारायणपुर, केरल पुलिस त्रिवेन्द्रम, बिहार पुलिस बक्सर, बार्सुल यंग मेन्स एसोसिएशन- पश्चिम बंगाल, एमईजी बेंगलुरु, जग्गा यूनाइटेड उड़ीसा, केएसईबी केरल, राजहरा माइंस-राजहरा की टीमें सम्मिलित हैं।फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच के निर्णायक, ऑफिसियल एवं रैफरी श्री दीपेश डे, श्री रायसिंह कांगरा, श्री प्रफुल्ल कुमार, श्री विशाल प्रजापति, श्री अमन कुमार प्रसाद, श्री रविंद्र राजवाड़े, श्री शंकर बहादुर लामा, श्री विजय आनंद डाडेल सहित मैच कमिश्नर श्री रुबी डेविड रहे। वहीं मैच कॉमन्टेटर श्री भूषण निर्मलकर व श्री संजय रावत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *