रीवा । न्यूज डेस्क । कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा शुक्रवार 5 मार्च को मऊगंज जिले के हनुमना तहसील अंतर्गत आने वाले शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलैया खास मतदान केंद्र क्रमांक 43 का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा मतदान केंद्र में बिजली पानी साफ सफाई आवागवन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मतदान केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए एवं व्हील चेयर एवं वॉलिंटियर्स की व्यवस्थाएं की जाए।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने मतदान केंद्र में समुचित प्रकाश तथा गर्मी को देखते हुए पंखे तथा पेयजल आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। वहीं मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर में बनाए गए शौचायलयों को बेहतर बनाते हुए पानी की बेहतर व्यवस्था करें जिससे मतदान कर्मियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस मौके पर एसडीएम हनुमना राजेश मेहता तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।