52 पत्ती से इश्क पड़ा महंगा : भोजटोला जंगल में जुआ खेलते 6 लोगों को पोलिस ने पकड़ा

मोहला, मानपुर, अ चौकी । केजन साहू । पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अं0चौकी यशपाल सिंह(भा. पु. से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी मयंक गुर्जर(भा. पु. से), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी पिताम्बर पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अम्बागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में लगातार थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते हुए अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह लगाम लगाने कड़े निर्देश पर निरी0 कपिल देव चन्द्रा थाना मोहला के कुशल नेतृत्व में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि भोजटोला जंगल खार में कुछ जुआरियान 52 पत्ती ताश से रूपये पैसो से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों को साथ में लेकर घटना स्थल भोजटोला जंगल खार में पहुंचकर रेड कार्यवाही कर आरोपीगण 01आसीफ खान पिता हब्बीब शेख उम्र 36 साल साकिन बोरी थाना बेड़गांव जिला गढ़चिरौली महाराष्ट , 02 दुर्गेश कटेंगा |

पिता पनकु राम कटेंगा उम्र 35 साल साकिन हितकसा थाना अं0चौकी जिला मोहला मानपुर अं0चौकी , 03 अब्दुल अतीफ पिता स्व0 ईब्राहिम उम्र 47 साल साकिन वार्ड क्र0 01 दल्लीराजहरा थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद, 04 टिकेश्वर साहू पिता गनपत राम साहू उम्र 36 साल साकिन जंगलेसर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव , 05 राजा श्रीवास पिता स्व0 लल्ला उम्र 41 साल साकिन रेवाडीह थाना लालबाग जिला राजनांदगांव , 06 रोशन कुमार कंवर पिता घनश्याम उम्र 34 साल साकिन वार्ड क्र0 02 किल्लापारा डोंगरगांव थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव को घेराबंदी कर 52 पत्ती ताश में जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया।

उक्त जुआडियान के पास एवं फड से कुल रकम 1,06345 /- ( एक लाख छ: हजार तीन सौर पैतालिस रूपये ), 52 पत्ती ताश एवं 01 नग पल्सर क्रमांक सीजी 07 ए0क्यू0 0608 किमती 70,000/- रूपये , एक नग स्कूटी क्र0 सीजी 08 बी0ई0 1546 किमती 50,000/- रूपये , 04 नग इस्तेमाली मोबाईृल फोन किमती लगभग 40,000/- रूपये ,01 नग बैटरी , 01 नग टार्च किमती 2000/- कुल जुमला रकम 2,68,345/- रूपये को समक्ष गवाहान के विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 कायम कर विवचेना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि भुपेन्द्र ठाकुर , प्र0आर0 क्र0 764 मोहन चंदेल, आर0 क्र0 966 राकेश कुंजाम , आर0 क्र0 270 दिनेश मुधकर , आर0 क्र0 365 सुंदर नेताम , आर0 क्र0 117 राजू राजपूत का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *