मऊगंज | न्यूज डेस्क | मऊगंज जिले में ग्रीष्मकाल में संभावित पेयजल संकट के त्वरित एवं समुचित निराकरण हेतु कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 4 बजे से आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति हैण्डपंपों के संधारण एवं संचालन अप्रैल से जून में पेयजल संकट के निराकरण हेतु ग्रामवार योजना नल जल योजनाओं की समीक्षा तथा ग्राम पंचायतों को योजना के संचालन एवं संधारण हस्तांरण की राजस्व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जनपद सहित संविदा कारों की उपस्थिति में समीक्षा की गई। आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गर्मी का महीना आ चुका है ध्यान रखें पर जल की समस्या न होने पाये। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा निर्देश दिए गए कि कोई भी कार्य गुणवत्ता से करें और खराब हैंडपंपों का सुधार समय पर करें। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा खराब हैंडपंपों के सुधार हेतु लगाए गए मैकेनिकों के बारे में जानकारी ली गई तो ठेकेदार द्वारा बताया गया कि मऊगंज एवं नईगढ़ी में तीन-तीन टैक्सियां एवं मोटरसाइकिल लेकर मैकेनिक हैंड पंप सुधार कर रहे हैं।
इस पर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा निर्देश दिए गए की हैंडपंप सुधार में लगे मकैनिकों के नाम एवं मोबाइल नंबर एसडीएम एवं तहसीलदार को उपलब्ध कराएं। साथ ही यह भी निर्देश दिए की सभी हैंड पंप मैकेनिकों एवं विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों तथा जनपद एवं राजस्व अधिकारियों का एक मोबाइल ग्रुप बनाएं जिससे समस्या जानी जा सके और उसका समय पर निराकरण हो सके। साथ ही निर्देश दिए गए की खराब हैंड पंपों के सुधार होने की जानकारी भी मोबाइल ग्रुप पर शेयर करें। इतना ही नहीं कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा निर्देश दिए गए की शिकायतकर्ता का नाम एवं मोबाइल नंबर ग्रुप पर अनिवार्य रूप से शेयर किया जाए जिससे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी शिकायत करता से आवश्यकता अनुसार बातचीत की जा सके। वही कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा पीएचई विभाग के अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए गए की गर्मी के मौसम में निर्धारित दिनांक से निर्धारित दिनांक तक हैंडपंप उत्खनन में प्रतिबंध लगाया गया है |
जिस पर अधिकारी कड़ी नजर रखें यदि कहीं भी अवैध उत्खनन किया जाता है तो इसकी जानकारी राजस्व अधिकारियों को समय पर देवें जिससे अवैध उत्खनन में लगे लोगों एवं बोरिंग मशीन पर वैधानिक कार्यवाही की जा सके। वहीं समीक्षा बैठक दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारीयों को निर्देश दिए गए कि यदि किसी पंप हाउस का पंप खराब हो जाता है यानी जल जाता है तो उसका सुधार ग्राम पंचायत द्वारा कराया जाए। समीक्षा बैठक दौरान पीएचई विभाग के अधिकारियों द्वारा हैंडपंप सुधार संबंधी गलत जानकारी दी गई जिस पर जनपद नईगढ़ी के एपीओ द्वारा बताया गया की जो जानकारी दी गई है वह सही नहीं है। जिस पर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा पीएचई विभाग के अधिकारियों को फील्ड वर्क एवं सही जानकारी रखने को कहा गया।
इस दौरान जनपद सीईओ मऊगंज द्वारा बताया गया कि पीएचई विभाग द्वारा जो पंप कनेक्शन हेतु केविल लगाई जाती है उसका स्तर खराब होने के कारण एक सप्ताह के अंदर ही विद्युत केविल जल जाती है। जिससे परेशानियां होती हैं। जिस पर पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने वोल्टेज संबंधी समस्या बताया। और पीएच विभाग के अधिकारियों द्वारा राय दी गई कि जिन क्षेत्रों में वोल्टेज सही नहीं है वहां वोल्टेज कैपेसिटर लगाया जाए जिससे समस्या का निदान हो सकता है। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा समीक्षा बैठक दौरान यह भी निर्देश दिए गए की आंगनबाड़ी एवं सभी विद्यालयों के ट्यूबवेलों जो पंप लगाए गए हैं उनको यथावत चालू रखने के लिए हर हाल में अस्थाई विद्युत कनेक्शन ले लेवे जिससे गर्मी के मौसम में पानी की समस्या न होने पाये।
आयोजित समीक्षा बैठक की अंतिम कड़ी में जल जीवन मिशन एवं नल जल योजना की समीक्षा ली गई। जहां पीएचई विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सहित परियोजना के ठेकेदारों को अधूरे पड़े कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि जो परियोजनाएं अभी भी अधूरी है जहां पाइप लाइन डालना शेष है अति शीघ्र पूर्ण कर लेवे जिससे गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या न होने पाये। अधूरे पड़े कार्यों को निश्चित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। आयोजित समीक्षा बैठक दौरान अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी एसडीएम मऊगंज बीपी पांडेय एसडीएम हनुमना राजेश मेहता सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के अलावा नईगढ़ी मऊगंज हनुमाना के तहसीलदार मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जल जीवन मिशन के संविदा कार मौजूद रहे।