रीवा | न्यूज डेस्क | रीवा 08 अप्रैल 2024. लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा एवं मऊगंज जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कैलेण्डर तैयार किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर स्वीप गतिविधि के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। चालू सप्ताह में 14 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नोडल एवं सहयोगी विभागों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
मतदाता जागरूकता आधारित ग्राम सभाओं के आयोजन किए जाएंगे तथा प्रवासी श्रमिकों को मतदान हेतु सम्पर्क करने के लिए श्रम, उद्योग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास, स्टेट टैक्स डिपार्टमेंट एवं औद्योगिक संगठनों के साथ बैठकों के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में मतदान दिवस को पेड हॉलीडे होने के प्रचार-प्रसार तथा विभिन्न फैक्ट्रियों व उद्योगों में मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों के आयोजन के लिए महाप्रबंधक उद्योग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रवासी श्रमिकों के परिवार से घर-घर जाकर महासम्पर्क अभियान संचालित किया जाएगा तथा ट्रांसजेंडर मतदाताओं के साथ मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। रीवा एवं मऊगंज जिले के समस्त छात्रावासों में मतदाता जागरूकता आधारित परिचर्चा, खेल प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। स्वीप गतिविधि के तहत रीवा एवं मऊगंज जिले में स्थित सभी नगर परिषदों में मेगा जागरूकता रैली तथा कृषि उपज मण्डियों में जागरूकता शपथ कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही निर्माण इकाईयों में संलग्न श्रमिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई जाएगी।