केरल । चुनावी मौसम में दिग्गज नेता भी जमीन पर प्रचार करने उतरे हैं। इस बीच देश के पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने अपने बेटे को लेकर कहा है कि वो चाहते हैं कि अनिल चुनाव हार जाएं। उन्होंने कहा कि कि इंडिया गठबंधन हर दिन आगे बढ़ रहा है और बीजेपी नीचे जा रही है। गौरतलब है कि बीजेपी ने दक्षिणी केरल की एक लोकसभा सीट से अनिल एंटनी को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है।एके एंटनी ने मीडिया कर्मियों से कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारे लिए सरकार बनाने का मौका है। कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लगातार लड़ रही है। गौरतलब है कि अनिल एंटनी ने कुछ महीने पहले ही बीजेपी जॉइन की थी और पार्टी ने उन्हें केरल की पत्तनमथिट्टा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।
अनिल एंटनी के सामने ने एंटो एंटनी
अनिल एंटनी के सामने कांग्रेस ने एंटो एंटनी को उतारा है और एके एंटनी का कहना है कि कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत मिलनी चाहिए। एंटनी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस नेताओं के बच्चे बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं यह पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने कांग्रेस के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर करते हुए कहा है कि कांग्रेस मेरा धर्म है और मेरे राजनीतिक करियर की शुरुआत ही कांग्रेस से हुई थी और यह जारी रहेगी।
तीसरे नंबर पर रहेंगे बीजेपी के प्रत्याशीबीजेपी का जनाधार
केरल में पिछले कुछ वर्षों में वोट प्रतिशत के लिहाज से बढ़ा है। ऐसे में पार्टी यहां सीटों के लिहाज से खाता खुलने की उम्मीद कर रही है। इसको लेकर एके एंटनी ने कहा है कि सभी 20 सीटों पर यूडीएफ यानी कांग्रेस गठबंधन की जीत के रुझान हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी को सबरीमाला की वजह से कुछ वोट मिल गए थे। एंटनी ने दावा किया कि सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी तीसरे स्थान पर ही रहेंगे।
बीजेपी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं राहुल
एंटनी ने कहा कि बीजेपी को पथानमथिट्टा सीट से हारना ही चाहिए। इसके अलावा कांग्रेस नेता ने राज्य के सीएम पिनाराई विजयन पर भी हमला बोला है। उन्होने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई मुख्यमंत्री को सीरियस लेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधीए नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं।बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर विजयन ने उनकी आलोचना की थी और कहा था कि राहुल को उत्तर भारत में बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ना चाहिए।