भिलाई | मिनल केडेकर | श्री स्वामी समर्थ उपासना मंडल के तत्वाधान में श्री स्वामी समर्थ महाराज का प्रकट उत्सव 10 अप्रैल बुधवार को हर्षोल्लास के साथ अनिरुद्ध प्रिंटर, सुपेला मार्केट, भिलाई के प्रांगण में मनाया जाएगा। मंडल के अध्यक्ष अभय वडनेरकर ने बताया कि सुबह 9:00 बजे श्री का अभिषेक, 10:30 बजे आरती, 11:00 बजे से भक्ति संगीत प्रस्तुतकर्ता नेहा दफ्तरी (महाराष्ट्र), संध्या 6:30 बजे गीत संध्या प्रस्तुतकर्ता अलंकार समूह भिलाई, रात्रि 8:00 बजे पारितोषिक वितरण विशेष आमंत्रित अतिथियों द्वारा एवं कार्यक्रम का समापन रात्र 9:30 बजे होगा।