दुर्ग । सोनम कौर । जिला स्तरीय फुल कौन्टेच्ट कराते ग्रेडिंग परीक्षा मे कु आदया राव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ,जो की मार्शल आर्ट्स के देश के नामी प्रशीक्षक सेन्साई गिरी राव व गृहणी रेणु राव की सुपुत्रि है ।आदया राव के पी एस सिंधिया नगर के कक्षा 2 री की छात्रा है ।आदया राव ने अपने जीत का क्षेय अपने माता – पिता , अपने प्राशिक्षक रामकुमार पांडे , सभी ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षको एवं के. पी. एस. सिन्धिया नगर की प्राचार्या फिलोमिना मित्रा मैडम व क्लास टीचर रिया श्रीवास्तव मैडम को दिया है ।आदया राव बी. एस. पी .के नगर प्रशासन विभाग मे सिविल के चीफ इन्जीनियर स्व.पी .एस .राव की पोती है ।