जगदलपुर | न्यूज डेस्क | इनरव्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा बुधवार को डिमरापाल स्थित स्व. बलिराम कश्यप व स्व. महेंद्र कर्मा हॉस्पिटल मे आहार केंद्र जाकर मरीज के परिजनो को निःशुल्क भोजन कराया गया। मरीजो के 169 परिजनों को दोपहर का भोजन निःशुल्क कराया गया।इस सेवा कार्य मे इनरव्हील क्लब हमेशा से आगे रहा है।वहां स्थित परिजनों को स्वक्षता के प्रति जागरूक होने कहा गया।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती ममता सिंह राणा ने कहा क्लब की सदस्यों ने मिलकर परिजनों को निःशुल्क भोजन कराया गया है।इनरव्हील क्लब हमेशा से ही ऐसे रचनात्मक व सामाजिक कार्य करते आ रहा है।जन सेवा करना हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए।स्वक्षता के प्रति सभी को जागरूक होने की जरुरत है।हमारा उद्देश्य जो भी जरूरतमंद लोग है उनकी जो भी जरूरते होंगी उनको हमारी क्लब पूरा करेंगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्योति चिखलीकर,सचिव डॉ सरिता थॉमस, दीपिका सोनी, प्रीति आजाद सहित आहार केंद्र के राजू सहित परिजन उपस्थित थे।