मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी | केजन साहू | लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 राजनांदगांव के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र मोहला मानपुर एवं विधानसभा खुज्जी (आंशिक) के मतदान केंद्रों के लिए गठित मतदान दलों का द्वितीय चरण का रेंडोमाइजेशन कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में किया गया। सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन एवं कलेक्टर श्री एस जयवर्धन की उपस्थिति में मतदान दलों का द्वितीय चरण का रेंडोमाइजेशन किया गया। यह गठित दल मतदान दिवस पर अपने निर्धारित मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान कार्य को संपन्न कराएंगे।
सामान्य प्रेक्षक ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से की भेंट, आदर्श आचार संहिता का पालन करने कहा
सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन ने जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से भेंट कर आदर्श आचार संहिता की जानकारी दी। उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए निर्वाचन कार्य को शांति एवं पारदर्शिता पूर्वक संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि कोई भी सभा रैली, आम सभा के आयोजन के लिए नियमानुसार अनुमति अवश्य लें। इसी प्रकार प्रचार-प्रसार के लिए प्रकाशित बैनर, पोस्टर, विज्ञापन, प्रचार वाहन के लिए विधिवत अनुमति अवश्य लेने कहा है। इस दौरान सयुक्त कलेक्टर श्रीमति प्रेम लता चंदेल, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेंद्र भुआर्य सहित सभी राजनैतिक पार्टी प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।