नई दिल्ली। जसविंदर सिंह | दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल के कविता न्यायिक हिरासत में हैं। पिछले दिनों की कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था। अब सीबीआई के कार्रवाई के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने बीआरएस नेता के कविता को 15 को गिरफ्तार किया था।