रीवा | न्यूज डेस्क | लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज श्रमिक सम्मेलन आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
स्वीप गतिविधि के तहत सिरमौर के वार्ड क्रमांक 4, 5 एवं 6 तथा नगर परिषद गुढ़, त्योंथर, ग्राम पंचायत रमगढ़वा तथा बरहुला सींगोटोला एवं बरहुला निबिहन टोला, बिरला केबिल फैक्ट्री में श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में श्रमिकों एवं उनके परिजनों को मतदान हेतु सवैतनिक अवकाश के बारे में जानकारी देकर मतदान दिवस पर मतदान करने की अपील की गयी। नगर परिषद मनगवां में निमार्णाधीन सीएम राइज स्कूल निर्माण स्थल में श्रमिक सम्मेलन में श्रमिकों को लोकसभा निर्वाचन में 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी तथा मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।