रीवा | न्यूज डेस्क | 12 अप्रैल 2024. लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 10 में मतदान आगामी 26 अप्रैल को होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोष्टा, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चोरगड़ी क्रमांक दो, शासकीय हाईस्कूल रामनई तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर कर्चुलियान में बनाए जा रहे मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों में तीन दिन का शेड्यूल बनाकर सभी व्यवस्थाएं कराई जाएं। मतदान केन्द्र परिसर तथा कक्षों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था तथा सभी शौचालय चालू हालत में होने की व्यवस्था कराएं। मतदान दिवस पर परिसर में छाया के लिए टेंट लगाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन से संबंधित सभी जानकारियाँ प्रदर्शित करने के निर्देश भ्रमण के दौरान दिए।
उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर कर्चुलियान में निरीक्षण के दौरान परिसर में साफ-सफाई न होने तथा विद्यालय के कक्षों में सामग्री अव्यवस्थित ढंग से रखे होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा रायपुर कर्चुलियान के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी, सीईओ जनपद संजय सिंह सहित राजस्व एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।