रीवा | न्यूज डेस्क | निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार दिव्यांग और 85 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को डाकमत पत्र के माध्यम से घर से मतदान की सुविधा दी जा रही है। रीवा संसदीय क्षेत्र में 67 मतदान दल निर्धारित रूटों में भ्रमण करके दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं से मतदान करा रहे हैं। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोटा में मतदान दल खलिहान में जाकर 90 वर्षीय कैलाश प्रसाद को मतदान की सुविधा दी।
वरिष्ठ नागरिक कैलाश प्रसाद ने पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा मिलने से श्री कैलाश प्रसाद ने घर से ही मताधिकार का उपयोग कर लिया। इसके लिए उन्हें मतदान केन्द्र में जाने की आवश्यकता नहीं हुई।