रायपुर | हर्ष साहू | लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। इसी बीच भाजपा चुनाव की तैयारियों में जोरों से जुटी हुई है। रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने आज एक मोबाइल नंबर जारी कर क्षेत्र के विकास के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। रायपुर के मौजूदा सांसद सुनील सोनी और अन्य दूसरे भाजपा नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने ये नंबर 92387272900 लांच किया और कहा कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र का विकास कैसा हो? इस पर क्षेत्र की जनता फोन कर अपना सुझाव दे सकती है।अगर क्षेत्र में कोई समस्या है तो वो भी बता सकती है।
दोबारा मोदी सरकार बनने पर उन सुझावों और समस्याओं पर काम किया जाएगा। बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि 15 तारीख को वो अपना नामांकन दर्ज करेंगे। इस दिन रायपुर एकात्म परिसर से सीएम विष्णुदेव साय के साथ रैली निकाल कर रायपुर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। पीएम मोदी को लेकर कांग्रेस नेता कवासी लखमा के दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि पहले चरणदास महंत का बयान और अब कवासी लखमा का बयान, ये बताता है कि कांग्रेसी मानसिक संतुलन खो चुके हैं।ऐसे बयान से कांग्रेस की नैया और डूबेगी ही। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता आसमान की ओर थूकेंगे तो थूक उन पर ही गिरेगा। काग्रेस के घोषणापत्र पर भी उन्होंने तंज कसा और कहा कि पूरा का पूरा वादा ही राष्ट्र और जनता के खिलाफ हैं।
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बाद अब पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में आए हैं।वहीं नेता प्रतिपक्ष के चरणदास महंत के बाद अब कवासी लखमा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में आ गए हैं। कवासी लखमा के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल पलटवार करते हुए कहते हैं कि कांग्रेस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। शीर्ष नेतृत्व का नियंत्रण खत्म हो गया है। ऐसे बयान से उनकी नैया डूबना तय है। आसमान की ओर थूकेंगे तो आम ही गिरेगा। लखमा ने कहा था, लखमा जीतेगा, मोदी मरेगा।