मऊगंज | न्यूज डेस्क | कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पेयजल संकट निदान सहित विभिन्न विषयों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित विभिन्न विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कलेक्टर श्रीवास्तव द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वर्तमान में गर्मी के मौसम दौरान आ रही पेयजल समस्या को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गर्मियों का मौसम है और इन दिनों पेयजल की व्यवस्था अति महत्वपूर्ण है। समीक्षा बैठक दौरान कलेक्टर श्रीवास्तव द्वारा संबंधी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए की जिला क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इसलिए इस विषय को गंभीरता से लेते हुए टारगेट कर सभी खराब हैंडपंपों को तीन दिवस के अंदर सुधार कराया जाय।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि हैंड पंप खराब की शिकायतें लोगों द्वारा की जा रही है। इसलिए ऐसी व्यवस्था की जाए की किसी भी बंद पड़ी नल जल परियोजना एवं खराब पड़े हैंडपंपों को निर्धारित किए गए समय सीमा के अंदर सुधार करें जिससे क्षेत्र की जनता को पेयजल व्यवस्था बेहतर रूप से बनी रहे। समीक्षा बैठक दौरान बताया गया कि खराब हैंड पंपों के सुधार हेतु हैंडपंप मैकेनिकों की टीम प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण करती है जो खराब पड़े हैंड पंपों को निर्धारित समय सीमा के अंदर सुधार कर रही है।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मऊगंज जिले का अधिकतर भूभाग जंगली सीमा से जुड़ा हुआ हार्ड पथरीला क्षेत्र है जहां सामान्य बोरिंग मशीनों द्वारा बोरिंग किया जाना संभव नहीं था। जिस विषय को लेकर भोपाल के अधिकारियों से आग्रह किया गया जिसके तहत हार्ड पत्थर तोड़ने के लिए मऊगंज जिले को तीन बड़ी बोरिंग मशीनें दी गई है। इन बोरिंग मशीनों का उपयोग ऐसी जगह बोर करने के लिए किया जा रहा है जहां हार्ड पत्थर होने के कारण बोरिंग करना कठिन था। जिन क्षेत्रों में हार्ड पत्थर था नल जल योजनाएं सफल नहीं हो पा रही थी उन क्षेत्रों में इन अत्याधुनिक मशीनों द्वारा हार्ड पत्थर तोड़कर अभी तक 20 से अधिक बोर किए जा चुके हैं जिससे पेयजल समस्या से हद तक विशेष राहत मिली है और जिन क्षेत्रों में पेयजल की दिक्कत थी वहां की व्यवस्था में सुधार हुआ है। आयोजित समीक्षा बैठक दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ स्वच्छ पेयजल मुहैया कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ऐसा सुनिश्चित किया जाए की अच्छा साफ सुथरा पानी लगातार प्रतिदिन जनता को उपलब्ध कराया जाए। बैठक दौरान इस विषय की भी चर्चा की गई की शासन के गाइडलाइन अनुसार स्कूलों में नए सत्र प्रारंभ हो चुके हैं।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को कलेक्टर श्रीवास्तव द्वारा निर्देश दिए गए की इस विषय पर विशेष ध्यान रखें की कोई भी प्राइवेट स्कूल संचालक द्वारा किसी विशेष दुकान या वेंडर से किताबें कापियां एवं स्कूल बैग यूनिफॉर्म आदि खरीदने हेतु अभिभावक पर दबाव न बनाया जाए। यदि किसी विद्यालय संचालक द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करते हुए किसी निश्चित दुकान वेंडर आदि से किताबें कॉपियां स्कूल बैग यूनिफॉर्म आदि खरीदने हेतु दबाव बनाया जाता है तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों निर्धारित तारीख को एक विशेष शैक्षिक मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ छात्र अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को सुचारू ढंग से जमीनी रूप देना सुनिश्चित करें।
कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में आयोजित समीक्षा बैठक दौरान अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी एसडीएम मऊगंज बीपी पांडेय एसडीएम हनुमना राजेश मेहता उप संचालक पशु चिकित्सा रीवा मऊगंज कार्यपालन यंत्री सिविल एवं मैकेनिकल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रीवा एवं मऊगंज के अधिकारी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग प्रोजेक्ट नईगढ़ी एवं मऊगंज संभागीय प्रबंधन एमपी आरडीसी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क रीवा एवं मऊगंज प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार रीवा मऊगंज प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम मऊगंज जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा मऊगंज अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग मऊगंज जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र रीवा मऊगंज सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी मऊगंज हनुमना नईगढ़ी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मऊगंज हनुमना नईगढ़ी मुख्य कार्यपालन अधिकारी मऊगंज हनुमना नईगढ़ी सभी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।