रायपुर | विक्की चौहान | तीसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे वैसे चुनावी सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को अभनपुर, नवापारा, पारागांव, चंपारण, आरंग, मंदिर हसौद में रोड शो कर जनता से भाजपा के लिए वोट मांगे। शुक्रवार को अभनपुर में ओव्हर ब्रिज, धमतरी रोड से एन्ट्री मंडी गेट से बस स्टैण्ड होकर नवापारा राजिम रोड तक रोड शो किया।इसके बाद नवापारा में कर्मा मंदिर, बस स्टैण्ड, सदर बाजार, नेहरू घाट, गंज रोड होते हुए वापस बस स्टैण्ड पहुंची जहां शो का समापन हुआ।
वही आरंग में सतनाम भवन, भक्त माता कर्मा चौक, हरदेव लाल बाबा चौक, बस स्टैण्ड, नेताजी चौक, शिवाजी चौक, श्याम बाजार, आजाद चौक, मछली चौक, लोधीपारा पहुंचे जहां रोड शो का समापन हुआ। जबकि मंदिर हसौद में बस स्टैण्ड मेन रोड, बस्ती पारा से रावाभाटा में रोड शो कर जनता से वोट मांगे। रोड शो के दौरान बृजमोहन अग्रवाल का जगह-जगह भव्य तरीके से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कई जगह लोगों को संबोधित भी किया एवं माना में भी एक जनसभा का आयोजन किया गया। प्रचार के दौरान विधायक इंद्र कुमार साहू गुरु खुशवंत साहेब सुमित हजारों की संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।