कलेक्टर ने बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए किया दल का गठन

रीवा । न्यूज डेस्क । बाल भिक्षावृत्ति रोकने हेतु प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों में अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए संयुक्त दल का गठन किया है। कलेक्टर द्वारा गठित किए गए दल में सहायक आयुक्त नगर निगम रूपाली द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा शर्मा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी, सहायक संचालक राजेश मिश्रा, महिला थाना प्रभारी, शहरी क्षेत्र के सभी थानों के थाना प्रभारी, समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी नगर पालिका प्रज्ञा त्रिपाठी, श्रम निरीक्षक आशुतोष सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी स्वाती श्रीवास्तव, वन स्टाप सेंटर के क्षितिज तिवारी, सुश्री रेखा चतुर्वेदी तथा सुश्री श्लेषा शुक्ला शामिल है।

यह दल नगर निगम क्षेत्र में साईं मंदिर, चिरहुला मंदिर, लक्ष्मणबाग मंदिर, रानी तालाब मंदिर, फूलमती मंदिर, पचमठा मंदिर, महामृत्युंजय मंदिर, घोघर, अमहिया तथा बड़ी दरगाह, नया एवं पुराना बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन फ्लाई ओवर के नीचे, हॉस्पिटल चौराहा, कॉलेज चौराहा, सिरमौर चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, स्टेडियम तिराहा, बोदाबाग तिराहा, एसएएफ चौराहा, गुढ चौराहा, धोबिया टंकी, निराला नगर स्लम बस्ती एरिया एवं अन्य सार्वजानिक स्थल में जाकर बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए प्रयास करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *