रीवा । न्यूज डेस्क । माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर पूराना बस स्टैंड स्थित दुकान क्रमांक बी 18 को जमील खान से एवं बी 21 को नवीन खन्ना से पुलिस बल की सहायता से रिक्त करवाया गया।इस दौरान मंडल के सभी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।दोनो दुकानों की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख है।
इसी के साथ साथ 2 अन्य दुकानों को रिक्त करने हेतु 3 दिवस का समय प्रदान किया गया।यह पूरी कार्यवाही अनुज प्रताप सिंह कार्यपालन यंत्री के नेतृत्व में संपन्न हुई,इस पूरी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह जी, सी एस पी ऋतु उपाध्याय जी ,टी आई कमलेश साहू जी एवं सिविल लाइन थाने के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।