रीवा । न्यूज डेस्क । तम्बाकू के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस संबंध में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे ने बताया कि जिले भर में 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से तम्बाकू सेवन से होने वाली कैंसर, क्षय रोग, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
तम्बाकू निषेध दिवस पर शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन अभियान परिषद तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। राष्ट्रीय नशामुक्ति के संबंध में हेल्पलाइन नम्बर 14446 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।