बलरामपुर। न्यूज़ डेस्क। मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले अंतरराज्यीय मार्ग पर आज सुबह से आवागमन ठप है। सुबह करीबन 6 बजे मध्य प्रदेश से आ रहा एक ट्रेलर बलंगी पुलिस चौकी के समीप सड़क के बीचों-बीच पलट गया, जिससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ब हो गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रेलर वाहन मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ एक क्रेन लेकर आ रहा था, जो सुबह पुलिस चौकी के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया। इस घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है। पुलिस प्रशासन इस प्रयास में है कि ट्रेलर जब तक नहीं हटाया जा सकता, तब तक अस्थाई रूप से रास्ता बनाकर किसी तरह से वाहनों का आना-जाना शुरू किया जाए।
बता दें कि मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले इस अंतरराज्यीय मार्ग से 24 घंटे गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है, जिसकी वजह से सड़क पर छोटा सा हादसा भी यातायात को गंभीर तौर पर प्रभावित कर देता है। ताजा घटनाक्रम के बाद बलंगी पुलिस इस प्रयास में है कि जल्द से जल्द यातायात बहाल हो सके।