मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ में नवरात्र की तैयारियां अंतिम चरण में

राजनांदगांव । गुरमीत सिंह मेहरा। बर्फानी सेवाश्रम समिति द्वारा योगाधिराज ब्रम्हर्षि बर्फानी दादाजी के आशीर्वाद से संस्था द्वारा संचालित गर्भगृह में विराजमान मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दश महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ बर्फानी आश्रम में शारदीय क्वांर नवरात्र 3 अक्टूबर गुरुवार से 11 अक्टूबर शुक्रवार तक हवन, पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही ज्योत प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आयोजित है। इसके अलावा इस वर्ष शरद पूर्णिमा पर 16 अक्टूबर बुधवार को स्वांस, दमा व अस्थमा पीड़ितों को जड़ीबुटी युक्त खीर प्रसाद का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।

संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ‘गन्नू’ ने बताया कि सारे देश में मनाए जाने वाले मां भगवती के साधना व भक्ति का महापर्व शारदीय क्वांर नवरात्रि पर्व बफार्नी आश्रम स्थित मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दश महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ में भी 3 अक्टूबर (गुरुवार) से 11 अक्टूबर (शुक्रवार) तक मनाया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन माता व अन्य देवी देवताओं की विधि विधान से पूजा पाठ के अलावा आरती पूजन का कार्यक्रम आयोजित है।

नौ दिन होंगे श्रद्धा भक्ति भावपूर्ण आयोजन
शारतीय क्वांर नवरात्रि प्रतिपदा एकम 3 अक्टूबर गुरुवार को अविभाज्य मुहूर्त दोपहर 11.36 से 12.24 के मध्य गौरी गणेश नवग्रह स्थापना, गुरु पूजन के पश्चात माई ज्योत व गुरु ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ ही माता व भोलेनाथ की आरती उतारी जाएगी। तत्पश्चात मनोकामना ज्योति कलश रखने वाले श्रद्धालुओं की ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की जाएगी। 7 अक्टूबर सोमवार को नवरात्रि की पंचमी के अवसर पर मां पाताल भैरवी सहित मां राज राजेश्वरी, त्रिपुर सुंदरी, दस महाविद्या, भगवान पातालेश्वर महादेव सहित द्वादश ज्योतिलिंर्गों, हनुमान जी, गणेश जी व भैरव बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।

महाअष्टमी हवन व ज्योति कलश विसर्जन 11 को
इस बार नवरात्र पर पड़ने वाली महाअष्टमी व दुर्गा नवमी एक ही दिन 11 अक्टूबर शुक्रवार को पड़ने के कारण संस्था द्वारा श्रीयंत्र पर आधारित यज्ञ शाला में महाअष्टमी हवन 11 अक्टूबर शुक्रवार को प्रात: 8 बजे से संस्था के सदस्यों एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा। वहीं 10.30 बजे से कुवारी कन्या भोजन व 11 अक्टूबर को ही दुर्गा नवमी पड़ने के कारण हवन पश्चात दोपहर 12 बजे से महाआरती के पश्चात माई ज्योत व श्रद्धालुओं के ज्योति कलश व ज्वांरा विसर्जन प्रारंभ होगा।

आयोजन में मिल रहा इनका सहयोग
इस आयोजन को लेकर संस्था के अध्यक्ष राजेश मारु, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ‘गन्नू’, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, महंत गोविंद दास, श्रीगुरुचरण सिंह छाबड़ा, महेन्द्र लुनिया, दामोदर अग्रवाल, कमलेश सिमनकर, संतोष खंडेलवाल, सूरज जोशी, आलोक जोशी, लीलाधर सिंह, बलविंदर सिंह भाटिया, कुलबीर छाबड़ा, संजय खंडेलवाल, योगेन्द्र पांडे, मनीष परमार सहित अन्य सदस्यगणों ने आम श्रद्धालुओं से अपेक्षा की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में माता का दर्शन लाभ कर आशीर्वाद प्राप्त करें। इसके अलावा संस्था ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व नगर निगम से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है।

शरद पूर्णिमा पर बटेगी जड़ीबुटीयुक्त खीर प्रसाद
संस्था द्वारा पिछले 23 वर्षों से भी अधिक समय से मानव सेवा एवं जनकल्याण के तहत बांटी जाने वाली नि:शुल्क खीर प्रसाद का वितरण इस वर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर 16 अक्टूबर की रात्रि स्वांस, दमा व अस्थमा पीड़ितों को पौराणिक मान्यता अनुसार नि:शुल्क जड़ी बुटी युक्त खीर प्रसाद का वितरण करने का निर्णय भी लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *