68वा धमचक्रप्रवर्तन दिन गया मनाया

नागपुर | एड अब्दुल अमानी कुरैशी | डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर दीक्षाभूमि स्मारक समिति ने  इस बार राजनीतिक नेताओं से दूरी बना कर किसी से मंच साझा नहीं करने का निर्णय लिया गया। 

समारोह में मुख्य अतिथि कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) भिक्षु संघ के अध्यक्ष भदंत ए.ए. बी. ज्ञानेश्वर, महाविहार मुक्ति आंदोलन के प्रणेता आकाश लामा  66वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के मुख्य समारोह शनिवार 12 अक्टूबर को मनाया गया। शनिवार की शाम 6 बजे मुख्य कार्यक्रम  शुरू हुआ | 

विशेष बात यह रही  कि इस बार कार्यक्रम में राजनीतिक नेता मंचपर  दिखाई  नहीं दिए। इस पर दलाईलामा, दीक्षाभूमि बद्धिस्ट सेमिनीरी‌ के और दीक्षाभूमि के समाज विकास के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में जनहित याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता एड. शैलेश नारनवरे उपस्थित थे। भदंत ज्ञानेश्वर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर  महास्थविर चन्द्रमणि के शिष्य हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *