दुर्ग । सोनम कौर। नगर निगम के राजस्व विभाग ने तकिया पारा में 2009 से जलकर टैक्स नही जमा करने पर 3 नल कनेक्शन कांटे गए।मंगलवार को सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर द्वारा निरीक्षण कार्रवाही करने योगेश सूरे,जलकार्य निरीक्षक राजू चन्द्राकर,सहायक राजस्व निरीक्षक लवकुश शर्मा के साथ कार्रवाही करने तकिया पारा वार्ड 8 पहुँचे।
नगर निगम द्वारा नल कनेक्शन काटने अभियान और भी तेज कर दिया है। कार्रवाही के दौरान अमले के साथ जलकर वसूली को लेकर करदाताओं से जल कर टैक्स देने की बात कही जा रही है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा सभी उप राजस्व निरीक्षक सहायक राजस्व निरीक्षको द्वारा डोर टू डोर वसूली अभियान में डयूटी लगाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।राजस्व अधिकारी,सहायक राजस्व अधिकारी सहित उप राजस्व निरीक्षक सहायक राजस्व निरीक्षको द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ दिनभर बकायादारों के घर-घर पहुच रही है। निगम को लंबे समय से बकाया संपत्ति व जलकर नहीं पटाने वाले करदाताओं से टैक्स वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है।निगम अमला सभी बकायादारों के घर पहुँच रहे है।
इस दौरान बकाया जलकर नहीं पटाने वाले कुछ करदाताओं के घर का नल कनेक्शन भी काटा गया।ऐसे में निगम का राजस्व अमला टैक्स वसूलने इन बकायादारों के घर पहुंच रही है।राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोईर ने बताया कि कई बकादारों ने सालों से जलकर टैक्स का भुगतान नहीं किया है। इसलिए जलकर भुगतान नहीं करने वाले पहले टैक्स देने की नोटिस के साथ अपील किया जाता है करदाताओं द्वारा टैक्स देने से इनकार व नोटिस को दरकिनार किये जाने पर तुरंत नल कनेक्शन काटने की कार्रवाही किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जलकर वसूली अभियान तेज कर वसूली में अच्छा स्थान प्राप्त करेंगे