मोबाइल चोरों को पुलिस ने दबोचा : खुर्सीपार पुलिस ने बिछाया था जाल

भिलाई। गुरमीत सिंह मेहरा। प्रार्थी उदय कुमार निषाद निवासी गौतम नगर खुर्सीपार का दिनांक 18.10.2024 को थाना हाजिर आकर बताये कि दिनांक 16.10.2024 को प्रार्थी रात्रि करीबन 10.45 बजे दुध लेने के लिए दुकान जा रहा था तभी रास्ते खिलु और रोशन सन्यासी गली के पास खडे मिले। खिलू प्रार्थी को देखते ही जेब से कटर निकाल लिया और प्रार्थी के पास आकर गले में लगाकर बोला कि कितना पैसा रखा है निकाल। तब प्रार्थी बोला पैसा नहीं है तब खिलू ने प्रार्थी के जेब से वीवो 20 कपनी का मोबाईल फोन कीमती 10,000 रूपये को एवं रोशन जेब में रखे पर्स को लूटकर भाग गये।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि पड्डा प्राईड अंग्रेजी शराब दुकान के पास दो व्यक्ति मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है कि सूचना पर मुखबीर के बताये हुलिये के दो व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा। जिसे पूछताछ करने पर उक्त मोबाईल को गौतम नगर से लूट करना बताया। आरोपी के कब्जे से एक वीवो 20 कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000 रूपये, प्रार्थी का आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त थर्माकोल कटर बरामद किया गया।आरोपी 1. रवि विश्वकर्मा उर्फ खिलु पिता शिव नारायण विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी गौतम नगर खुर्सीपार. 2 रोशन यादव पिता फीरत यादव उम्र 19 वर्ष निवासी गौतम नगर खुर्सीपार को दिनांक 19.10.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, सउनि करन सोनकर, आरक्षक हेमंत साहू, चद्रभान चौहान, अमन शर्मा, सुभाष यादव, पकज सिंह, तेज प्रकाश, हर्षकात देवांगन की विशेष भूमिका रही।

अपराध क्रमांक :-
202/24 धारा 309(6),3(5) बीएनएस

नाम आरोपी :-

  1. रवि विश्वकर्मा उर्फ खिलु पिता शिव नारायण विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी गौतम नगर खुर्सीपार
  2. रोशन यादव पिता फीरत यादव उम्र 19 वर्ष निवासी गौतम नगर खुर्सीपार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *