रीवा । समशेर सिंह गहरवार । इन दिनों खेती के कार्य मे जुटे किसान खेत से लेकर खलिहान तक लगातार प्रयास रत ,धान की कटाई,खेत की जोताई, पलेबा हो जाय। वहीं किसानो को खाद- बीज- बिजली समय से उपलब्ध करायी जाय। सेवा सहकारी समितियों से किसानों को खाद का वितरण ,बीज , गांवों में जले ट्रांसफार्मर बदलऩे ,बिजली कि कटौती पर रोक ,नहरों में पानी की उपलब्धता की जानकारी जिला प्रशासन,जन प्रतिनिधि लेकर खेती एवं किसानो को हर सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाय,उपेक्षा ना कि जाय। भारतीय किसान यूनियन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य किसान सुब्रत ने मध्यप्रदेश सरकार, जिला प्रशासन एवं सभी जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि किसानों की समस्याओं से रूबरू होकर तत्काल समस्याओं का निराकरण कराये।
किसान नेता त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बोनी के समय किसानों की आखिर इतनी उपेक्षा क्यों की जाती है ? खाद के लिए लाइनो मे किसानों को आखिर क्यों लगना पड़ता है ? जिले में जितनी भी सेवा सहकारी समितियां हैं उन सभी में खाद की विक्री नगद में क्यों नहीं की जाती ?, उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सेवा सहकारी समितियों से किसानों को नगद एवम कर्ज में खाद उपलब्ध कराई जाय । सेवा सहकारी समितियों के पात्र सदस्य किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाय। सभी सेवा सहकारी समितियों से किसानों को खाद नगद में भी उपलब्ध कराई जाय। सभी विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में कितने ट्रांसफार्मर चले हैं, जानकारी ली जाए कितने ओवहर लोड है, कहां के तार काट गए हैं तार नहीं है। तत्काल तार लगवाए जाय। वहीं नहरो में अनिवार्य रूप से पानी छोड़ा जाय। गांवों में किसानों को चौबिस घंटे तीनों फेस बिजली दी जाय ताकि किसान समय से खेतों में पलेवा लगा सकें।