प्लेसमेंट सेल एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ने उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

भिलाई। गुरमीत सिंह मेहरा। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई- 3 में प्लेसमेंट सेल एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (Ministry of MSME, Govt Of India) के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मंजुला गुप्ता ने वर्तमान में उद्यमिता के माध्यम से प्राप्त होने वाले स्वरोजगार के अवसरों के लिए विद्यार्थियों को जागरूक होने, सतत प्रयास करने एवं सफल उद्यमी के रूप स्थापित होने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अतुल सिंह ने विद्यार्थियों को उद्यमिता विकास, एक सफल उद्यमी बनने के उपाय एवं जीवन कौशल से संबंधित जानकारी विस्तार से प्रदान किए।

कार्यक्रम में EDII से उपस्थित डॉ जे साहा ने उद्यमिता एवं प्रबंधन पर रामायण के उद्धरणों के माध्यम से बहुत ही रोचक प्रस्तुति के साथ विद्यार्थियों को प्रेरित किया तथा प्रबंधन, टीम वर्क, प्रेरणा, समूह में कार्यों के विभाजन आदि बिंदुओं पर बारिकी से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में उपस्थित EDII की सदस्य डॉ शीबा के द्वारा उद्यम, उद्योग स्थापित करने एवं स्वरोजगार प्रारंभ के लिए शासन द्वारा प्रदाय किए जाने वाले विभिन्न शासकीय योजनाओं के विषय में उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर के माध्यम से विद्यार्थियों के समस्याओं का समाधान भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के IQAC प्रमुख डॉ मनीष कालरा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ ममता सराफ के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में प्लेसमेंट सेल के सदस्य सहायक प्राध्यापक रेणु वर्मा, उमा आडिल, डॉ दीप्ति बघेल, अतिथि प्राध्यापक कमुन वर्मा ने सक्रिय सहभागिता प्रदान की। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग PGDCA के ख़ोमन वर्मा एवं राकेश साव के द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक मंजू दांडेकर, दिनेश देवांगन अतिथि प्राध्यापक चूड़ामणि वर्मा, संतराम, वर्षा सूर्यवंशी, डॉ पूजा यादव, डॉ एन वी सुषमा, कुमारी पूजा देवांगन एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *