आयुक्त ने पीएम आवास का किया निरीक्षण : बचे हुए निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए

  • शहर सभी क्षेत्र के निर्माणाधीन बचे हुए आवासो को पूर्ण करें, ताकि बेघर परिवार का स्वयं के आवास का सपना साकार हो सकें: आयुक्त

दुर्ग। गुरमीत सिंह मेहरा। नगर निगम सीमा अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना गणपति विहार के पीछे मां कर्मा मोर मकान मोर-आस के तहत निर्मित 1 बीएचके फ्लैट का निरीक्षण करने आयुक्त सुमित कुमार अग्रवाल पहुँचे।

आज सुबह 8:30 बजे उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित मोर जमीन मोर मकान के तहत गोकुल नगर के फ्लैट एवं गणपति विहार के पीछे मां कर्मा इत्यादि का निरीक्षण किया। पीएम आवास की जानकारी मौजूद अधिकारियों से ली।उन्होंने बचे हुए प्रगतिरत कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने जानकारी में प्रगति रिपोर्ट देते हुए बताया कि सभी पीएम आवास महान पूरी तरह से तैयार है। कमिश्नर ने कहा कि बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही। आवास योजना के तहत पूर्ण एवं निर्माणाधीन आवासों की प्रगति की समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

आयुक्त सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि, शासन की बहुत महत्वकांक्षी योजना है। योजना अनुसार बेघरों को नियमानुसार आवास आबंटन करना है। आबंटन के लिए निर्माण में तेजी लाकर सभी क्षेत्र के निर्माणाधीन बचे हुए आवासो को जल्द पूर्ण किया जाए, ताकि बेघर परिवार का स्वयं के आवास का सपना साकार हो सकें।

आयुक्त ने निरीक्षण के मौके पर हितग्राहियों से बातचीत की और योजना के तहत आवास निर्माण एवं अन्य मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने और किसी भी प्रकार की शिकायतों का जल्द निवारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित अधिकारी सुरेश केवलानी, उपअभियंता हरिशंकर साहू व सी एलटीसी एक्सपर्ट सहित पीएमसी के कर्मचारी मौजूद रहे।

जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *