दुर्ग | गुरमीत सिंह मेहरा | कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने थाना भिलाई नगर जयंती स्टेडियम के पीछे फारेस्ट एवेन्यू में विगत 08 नवम्बर 2024 को घटित पुलिस मुठभेड़ घटना की दण्डाधिकारी जांच हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी भिलाई नगर (दुर्ग) श्री हितेश पिस्दा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
इस संबंध में जिस किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो 09 जनवरी 2025 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी जिला दुर्ग (कलेक्टोरेट कक्ष क्रमांक 23) में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैैं।