छत्तीसगढ़ में नया कारनामा : सनी लियोनी को मिल रहा महतारी वंदन का लाभ

बस्तर | न्यूज़ डेस्क | छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना में गड़बड़झाला को लेकर सियासत में तो उबाल है ही, अब यह मामला एक्ट्रेस सनी लियोनी तक पहुंच गया है | सनी लियोनी को यकीन ही नहीं हो रहा कि पिछले 10 महीने से उनके नाम पर महतारी वंदन योजना का पैसा दिया जा रहा था | सनी लियोनी कैसे महतारी वंदन योजना की हकदार बन गईं, इसे एक बार फिर से बताते हैं | रील लाइफ की हीरोइन को आरोपी वीरेंद्र जोशी ने अपने फर्जीवाड़े के प्लॉट में एक किरदार बना डाला |

बस्तर जिले के तालुर गांव में एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से एक खाते में पिछले 10 महीने से 1000 रुपये डाले जा रहे थे | आरोपी ने अपने आधार और बैंक खाता को रजिस्ट्रर कराया था | इधर, सनी लियोनी ने भी पूरे मामले में रिएक्शन दिया है | उन्होंने कहा, ‘महिलाओं को सशक्त और लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई योजना का इस तरह से दुरुपयोग और गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाना दुखद है | मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं. इस मामले की जांच करने का समर्थन करती हूं |

बस्तर कलेक्टर एस. हरीश ने जांच टीम गठित कर इस पूरे मामले की जांच कराई | तालूर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जोशी और गांव के वीरेंद्र जोशी नाम के युवक से पूछताछ की गई | खुलासा हुआ कि वीरेंद्र जोशी के आधार कार्ड और अकाउंट नंबर का उपयोग कर सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना का लाभ लिया जा रहा है | आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है | कलेक्टर बस्तर से बातचीत में कहा कि जांच के लिए तहसीलदार और महिला बॉल विकास विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है | मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं | फिलहाल महतारी वंदन खाते को सीज कर दिया है | वसूली की कार्रवाई की भी बात कही है |

महतारी वंदन योजना में फ्रॉड का एक नया मामला सामने आ गया है. बस्तर जिले के बकावण्ड ब्लॉक के टलनार पंचायत में 3 महिलाओं का फर्जी दस्तावेज बनाकर योजना का लाभ लेने का मामला प्रकाश में आया है | एसडीएम से शिकायत की गई | कलेक्टर बस्तर ने जांच में मामला सही पाया है | सभी खातों को होल्ड करने के निर्देश भी दे दिया गया है | टलनार पंचायत के कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि ने जालसाजी कर अपने ही परिवार के तीन महिलाओं के फर्जी दस्तावेज तैयार कर महतारी वंदन का लाभ लिया जा रहा था | तीनों महिलाएं अविवाहित हैं | जो दस्तावेज दिया गया, उसमें सभी महिलाओं को विवाहित बताया गया है | हर माह महतारी वंदन का पैसा लिया जा रहा था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *