अमर शाहिद बाबा मोतीराम जी मेहरा की याद में चल रही सेवा : सुबह 3 बजे शुरू होती है सेवा

श्रीगंगानग । न्यूज डेस्क। जिला मुख्यालय पर पदमपुर रोड स्थित गुरुद्वारा धन धन बाबा दीप सिंह जी के सेवादारों द्वारा शुरू की गई अमर शहीद बाबा मोतीराम जी मेहरा जी की याद में चल रही सेवा इस बार भी मिसाल बनने जा रही है। भाई मोती राम जी मेहरा का पूरा परिवार ही मुगलों ने कोल्हू में डालकर शहीद कर दिया था। उनका दोष सिर्फ इतना था कि उन्होंने ठंडे बुर्ज में कैद गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतिह सिंह को दूध पिलाने की सेवा की थी। भाई मोती राम मेहरा की इस लासानी कुर्बानी को नतमस्तक होने के लिए हर वर्ष कड़कड़ाती ठंड में गुरद्वारा साहिब के सेवादार सड़कों, फुटपाथ व बस स्टैंड पर सो रहे जरूरतमंद लोगों को दूध पिलाकर उन्हें याद करते हैं।

यह सेवा लगातार 40 दिन 26 जनवरी तक चलेगी। सेवा में योगदान देने के लिए तड़के तीन बजे से सेवादार पहुंचने शुरू हो जाते हैं। गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार तेजेंद्रपाल सिंह टिम्मा ने बताया कि कुलविंदर सिंह राजू की अगवाई में इस सेवा मेंउन्होंने गर्म दूध के अलावा बिस्कुट, ब्रेड की सेवा के साथ साथ गर्म वस्त्र, कंबल, जूते, जुराबें भी वितरण के लिए सेवादारों की एक पूरी टीम जुटी हुई है। सेवा सुबह चार बजे से लेकर आठ बजे तक तक नियमित चल रही है। टिम्मा ने बताया कि निस्वार्थ भाव से चल रही सेवा की इस मुहिम में सेवादार उत्साह और श्रद्धा से अपनी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *