BJP नेता ,करीब तीन दिन तक चली रेड : 14 किलो सोना, 3.80 करोड़ कैश

सागर | न्यूज़ डेस्क | मध्य प्रदेश के सागर जिले में इनकम टैक्स सहित अन्य जांच एजेंसियों ने पूर्व बीजेपी विधायक और बीड़ी उद्योगपति हरवंश सिंह राठौर, पूर्व बीजेपी पार्षद और बीड़ी व्यवसायी राजेश केशरवानी सहित अन्य एक के घर पर छापेमारी की टीम के अधिकारी कई गाड़ियों के काफिले के साथ छापा मारने पहुंचे | सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि यह छापेमारी बहुत ही गुपचुप तरीके से की जा रही थी | करीब तीन दिन तक चले इसे रेड में हरवंश सिंह, राजेश केशरवानी और एक अन्य व्यापारी के यहां से करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई है | करीब 150 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है | छापेमारी के दौरान लग्जरी गाड़ियां भी मिली हैं | वहीं इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया |

आयकर विभाग को हरवंश सिंह राठौर के घर से 14 किलो सोना और ज्वेलरी मिली है | टीम ने 9 किलो 800 ग्राम जब्त कर लिया है | साथ ही 3.80 करोड़ रुपये नकद भी मिले हैं | टीमों ने सागर जिले में पूर्व विधायक के ठिकानों पर दो दिन पहले छापा मारा था | केसरवानी बंधु, 2 सूदखोर और कैंट बोर्ड में तैनाथ रहे अधिकारी की फर्म को भी जांच में लिया था | पूर्व विधायक के ठिकानों पर रेड खत्म हो गई | लेकिन केसरवानी बंधुओं के यहां जांच चल रही है |

सूत्रों के मुताबिक केसरवानी बंधुओं के यहां 140 करोड़ रुपये के लेनदेन और बेनामी प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट मिले हैं। साथ ही 7 बेनामी कार भी मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में पहली बार किसी छापेमारी में बेनामी कारें मिली हैं। केसरवानी बंधुओं के यहां विभागीय टीम को 4 किलो 700 ग्राम सोना मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *