सनातन संस्कृति गौ माता मे को मात का दिया दर्जा : 500 किलो गौ मास , हुआ बरामत

रायपुर | विक्की चौहान | राजधानी रायपुर मे रात को आजाद चौक के मोमिन पारा स्तिथ एक मकान मे कुछ लोगो के द्वारा संचालित गौमाँस की बिक्री की जा रही थी। जिसको बजरंग दल के कार्यकर्ता उजागर कर मौके मे पुलिस के विशेष टीम बन कर मौके मे छापे मारी कर वहा से 500 किलो गौ मास , नयलोंन की रस्सी, तराजू, लकड़ी का गुटका, किलो बाट, मास काटने का बड़ा हथियार नुमा चाकु, बिक्री की नगदी रकम 2550रुपय जक्त किया। और कुल 2 महिला आरोपी सहित 6 पुरुष 8 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

गौ माता को लेकर सनातन संस्कृति मे माता का दर्जा दिया जाता हैं उनकी पुजा करने की मान्यता है और उसे इस प्रकार से उनके साथ जंन्घय कार्य किसी भी तरह से स्विकार नही किया जा सकता किसी भी समाज या लोगो के द्वारा घोर निंदनीय अपराध है इसे रोकने के लिए कानून भी बनाया गया है पर जब कुछ लोग इसे खाते है तभी तो इसकी इस तरह से बिक्री होती है। 

जिसके विरोध मे बजरंग दल के लोगो ने कलेक्ट्रेट चौक मे गौ हत्या बंद हो के नारे के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध जताया और सरकार से गौ माता की इस तरह हत्यां पर सक्त करवाहि करने को कहा गया। 

पुलिस ने मौके से पकडे गय आरोपियों को अपराध की धारा 13/25 धारा 299,325बी, एन, एस, तथा छ, ग, कृषक पशु परिरछणन अधीनियम  2004 की धारा 4, 5, 6 ,10 का अपराध पंजीकृत कर सभी आरोपियों के विरुध करवाहि किया गया। गीरफतार सभी आरोपियों से पुछताछ जारी है। 

  1. समीर मण्डल पिता साईफल मण्डल
  2. खुर्शीद अली पिता गुलाम अली
  3. मो, मुंतजिर हैदर पिता खुर्शीद अली
  4. असफाक अली पिता खुर्शीद अली
  5. आरमान अली पिता खुर्शीद अली 
  6. मोह, इरशाद कुरैशी पिता मोह, रजाक

दो महिला भी गिरफतार हुई 

  1. बिलकीस बानो पति खुर्शीद अली
  2. एरम जेहरा पिता अगर अली उम् 30 साल निवासी मोमिन पारा थाना आजाद चौकी रायपुर छ, ग,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *