कलेक्टर ने 8 अधिकारियों को दिया नोटिस

रीवा | समशेर सिंह गहवार | सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने 8 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का लेबल-1 में अटेण्ड न करने तथा बिना कार्यवाही के लेबल-2 में भेज देने पर यह कार्यवाही की गई है। इसी तरह जिन अधिकारियों के पास बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित हैं उनको भी नोटिस दिया गया है।

जारी अलग-अलग नोटिस के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मऊगंज रामकुशल मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नईगढ़ी कल्पना यादव, तहसीलदार हनुमना कुवांरेलाल पनिका, तहसीलदार मऊगंज सौरभ मरावी, तहसीलदार नईगढ़ी मणिराज सिंह बागरी को लेबल-1 पर शिकायत अटेण्ड न करने के कारण कारण बताओ नोटिस दिया गया है। बीएमओ नईगढ़ी एसडी कोल, एसडीओ जल संसाधन देवेश पटेल तथा ब्लाक समन्वयक जन अभियान परिषद अजय चतुर्वेदी को बड़ी संख्या में सीएम हेल्पलाइन प्रकरण लंबित रहने तथा बैठक से बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर नोटिस दिया गया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *