तनु वेड्स मनु 3′ से आर. माधवन को किया गया रिप्लेस : दिया हिंट, बोले- मेरे साथ अबतक

नई दिल्ली | जसविंदर सिंह | आनंद एल राय ‘तनु वेड्स मनु3’ बना रहे हैं। इसके लिए आर. माधवन को अप्रोच किया गया है। वह फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट का भी हिस्सा थे। लेकिन आर. माधवन ने का कहना है कि उन्हें ‘तनु वेड्स मनु 3’ के लिए अप्रोच नहीं किया गया है। साथ ही हिंट दिया कि शायद उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है।आर. माधवन इस वक्त अपनी नई फिल्म ‘हिसाब बराबर’ को लेकर चर्चा में हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। ‘स्क्रीन’ से बातचीत में जब माधवन से पूछा गया कि क्या ‘तनु वेड्स मनु 3’ में उनके साथ कंगना ट्रिपल रोल में होंगी, तो वह बोले, ‘मैं इसके बारे में बात करना चाहूंगा, पर मुझे वास्तव में कोई जानकारी नहीं है।’

माधवन बोने- पता नहीं स्क्रिप्ट क्या है, शायद मैं फिल्म में नहीं आर. माधवन ने आगे कहा, ‘यह अभी इंस्टाग्राम पर है। मीडिया और लोग मुझसे ये सवाल पूछ रहे हैं। न तो आनंद और ना ही किसी और ने मुझसे तीसरे पार्ट के बारे में बात की है। मुझे कोई आइडिया नहीं है। मुझे नहीं पता कि स्क्रिप्ट क्या है। शायद मैं इसमें नहीं हूं। शायद उन्होंने मुझे रिप्लेस कर दिया है।’

‘तनु वेड्स मनु’ का पहला पार्ट आया था 2011 में आनंद एल राय की ‘तनु वेड्स मनु’ का पहला पार्ट साल 2011 में रिलीज हुआ था। दूसरा पार्ट साल 2015 में आया और दोनों ही हिट रहे थे। तभी से फैंस तीसरे पार्ट यानी ‘तनु वेड्स मनु 3’ का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में आर. माधवन और कंगना रनौत के अलावा जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल, स्वरा भास्कर और एजाज खान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *