नागपुर | एड अब्दुल अमानी कुरेशी | भाजपा नागपुर शहर व ग्रामीण के पदाधिकारियों की बैठक सदस्य्ता अभियान के माध्यम से आज मंगलम भाजपा कार्यालय मे रखी गयीं थी | इस बैठक मे प्रमुख उपस्तिथि भाजपा प्रदेश अल्पदसंख्याक मोर्चा अध्यक्ष इदरीस मुल्तानी भाई प्रदेश मोर्चा महामंत्री जुनेद खान, भाजपा नागपुर शहर अध्यक्ष जनाब मोहसिन ज़फर साहब,ग्रामीण अध्यक्ष मोहसिन पटेल भाई , नागपुर भाजपा उपाध्यक्ष अशफाक पटेल भाई, पटेल, की रही आज की बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष इदरीस मुल्तानी भाई ने अपने सदस्य्ता अभियान को लेकर जागरूक होने कहा और नगर व ग्रामीण के पदाधिकारियों से मुहीम को तेज़ करने पर ज़ोर दिया |
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री जुनेद खान, नगर अध्यक्ष मोहसिन ज़फर खान ग्रामीण अध्यक्ष मोहसिन पटेल अशफाक पटेल भाई ने अपने विचार रखे प्रमुख रूप से नगर महामंत्री सय्यद हुसैन मार्क मनीष हिरेकन, शहनाज़ अली बाजी, केतन सेठिया, मण्डल अध्यक्ष गयासुद्दीन काज़ी,गुलाम सबरी,परवेज़ भाई, फैयाज़ भाई, गयासुद्दीन काज़ी भाई, इब्राहिम भाई, शहनाज़ खान बाजी, शबाना बाजी टेका, शबाना बाजी ताजबाग़ और बाकी सब पदाधिकारियों की उपस्तिथिती रही | एड.अब्दुल अमानी कुरेशी को शहर उपाध्यक्ष पद की नियुक्ति पत्र देकर स्वागत किया ।