ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश । न्यूज डेस्क । उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया । मंगलवार की सुबह-सुबह एकाएक गाड़ियां एक्सप्रेसवे पर एक-दूसरे से टकराती रहीं । पुलिस के मुताबिक कोहरे की वजह से एक ट्रक धीमी रफ्तार से चल रहा था तभी पीछे से तेज आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी । तभी ट्रक के पीछे चल रही बस ट्रक से भीड़ गई और एक के बाद एक चार वाहन आपस में भिड़ गए । पुलिस के मुताबिक ये बस हरियाणा के सोनीपत से सत्संग से लौट रही थी ।

बस में सवार लोग मथुरा की तरफ जा रहे थे । एंबुलेंस की मदद से सभी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है । विजिबिलिटी कम होने की वजह से हाईवे पर हादसे बढ़ने की संभावना है । पुलिस ने की सभी से सावधान सतर्क रहने की अपील । हादसा ईकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र का है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *