नागपुर | एड अब्दुल अमानी कुरैशी | आर्वी कारंजा-आष्टी मुस्लिम संरक्षण एवं विकास समिति द्वारा तलेगांव में आयोजित सत्कार समारोह और मार्गदर्शन शिविर एक अभूतपूर्व सफलता साबित हुआ | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सत्कार करना और युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करना था | कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुंबई उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एड. फिरदोस मिर्जा और ऑक्सीजन मैन एवं राज्य अल्पसंख्यांक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान का भव्य सत्कार किया गया | समारोह का आकर्षण न केवल इसके विशिष्ट अतिथि थे, बल्कि इस आयोजन का सूत्र संचालन भी अद्वितीय था, जिसे हिंगणघाट के प्रसिद्ध अधिवक्ता एड, इब्राहिम बख्श ने अत्यंत कुशलता और गरिमा के साथ संभाला राज्य अल्पसंख्यांक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने समयोचित विचार व्यक्त किए।
एड. इब्राहिम बख्श के संचालन कौशल की सव॑त्र सराहना की जा रही है , जिन्होंने
संगठित ढंग से संचालन को बखूबी अंजाम दिया बल्कि अपने प्रेरणादायक विचारों और सटीक मार्गदर्शन से भी उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का ध्यान आकर्षित किया | उन्होंने कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी प्रकाश डाला और सभी अतिथियों का सम्मानपूर्वक स्वागत किया | कार्यक्रम में सुमित वानखेड़े, शैलेश अग्रवाल ने विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा, ‘एडवोकेट इब्राहिम बख्श का संचालन वास्तव में प्रभावशाली और अनूठा है |
उनकी शब्दावली, सहजता और आयोजन को संतुलित ढंग से आगे बढ़ाने की क्षमता अद्वितीय है | वे किसी भी कार्यक्रम को अपने संचालकीय गुणों से ऊंचाई प्रदान करते हैं | ‘ प्यारे खान ने आगे कहा, ‘ऐसे व्यक्ति का होना, जो अपने शब्दों और विचारों से श्रोताओं को मोहित कर सके, किसी भी कार्यक्रम की सफलता का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, और एड. बख्श इस कला में निपुण हैं | ‘ उनके इस वक्तव्य के बाद उपस्थित जनसमुदाय ने जोरदार तालियों से सहमति जताई | एड. इब्राहिम बख्श ने न केवल पूरे कार्यक्रम को अंत तक बांधे रखा।
शैलेश अग्रवाल, जावेद पाशा सर, बाला भाऊ जगताप, एड. ताबीर शेख, एड. वाजिद शेख सहित क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिन्होंने एड. बख्श के सूत्र संचालनकी प्रशंसा करते हुए इसे आयोजन की सफलता का एक प्रमुख कारण बताया | इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानित करना और मुस्लिम समाज के युवाओं को उचित दिशा में प्रेरित करना था | प्यारे खान साहब और एड. फिरदोस मिर्जा जैसे प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थितिने इस उद्देश्य को और भी सशक्त किया |
आयोजन समिति के अध्यक्ष अली भाई, संयोजक हाजी नजीर खान, प्यारू भाई, एड. जाहिद अली, कुशल सरकार, जनार्दन बीड़कर सहित अन्य प्रमुख सदस्यों ने एड. बख्श के योगदान की सराहना की और कहा कि उनका कुशल संचालन और विचारशील व्यक्तित्व के कार्यक्रम कुशलता को सफल बनाने में सहायक सिद्ध हुआ है | यह समारोह मुस्लिम समाज के विकास और संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ, जिसमें समाज के प्रमुख और प्रेरणादायक व्यक्तियों ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया | उपस्थित जनसमुदाय ने आयोजन की सराहना की और ऐसे आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया |