आरोपी के अवैध मकान पर चलाया बुलडोजर : RSS कार्यकर्ताओं पर हमला

जयपुर | न्यूज़ डेस्क राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) कार्यकर्ताओं पर हमला करने के मामले में भजनलाल सरकार ने सख्त एक्शन लिया है | बीजेपी सरकार ने संघ कार्यकर्ताओं को चाकू मारने के आरोपी नसीब चौधरी के अवैध कब्जों पर आज बुलडोजर चला दिया है  | सरकार की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया | गुरुवार रात को हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपी नसीब चौधरी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था | उसके बाद दो दिन के बाद बुलडोजर एक्शन कर दिया गया | 

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने यह कार्रवाई पृथ्वीराज नगर स्थित रजनी विहार कॉलोनी में की है | यहां आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमला करने के आरोपी नसीब चौधरी की ओर से किए गए अवैध कब्जों को मटियामेट कर दिया गया | जेडीए के डीआईजी कैलाश चन्द्र बिश्नोई के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया | इसके लिए जेडीए के उपाधीक्षक गौरीशंकर शर्मा की अगुवाई में दस्ता आज सुबह बुलडोजर लेकर रजनी विहार पहुंचा | 

भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा जेडीए दस्ता

मौके पर ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस तैनात किया गया | उसके बाद सुबह 10 बजे जेडीए का बुलडोजर नसीब चौधरी के अवैध कब्जों पर गरज उठा | जेडीए के प्रवर्तन अधिकारी ने एक दिन पहले नसीब चौधरी को अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेजा था | उसके स्वयं की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज जेडीए ने उसे जमींदोज कर डाला | जेडीए की इस त्वरित कार्रवाई को देखने के लिए वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई | 

पुर्णिमा उत्सव में किया था बखेड़ा

उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार की रात को रजनी विहार में आरएसएस के कार्यकर्ताओं की ओर से शिव मंदिर में शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया था | उत्सव में खीर वितरण का कार्यक्रम चल रहा था | कार्यक्रम में संघ कार्यकर्ता जयघोष कर रहे थे | इस पर वहां रहने वाले नसीब चौधरी और उसके परिजनों ने आपत्ति की उसके बाद संघ कार्यकर्ता वहां हनुमान चालिसा पाठ करने लगे | 

आरोपी ने पत्नी और बेटे के साथ किया था हमला

इससे गुस्साया नसीब चौधरी कुछ देर बाद अपने बेटे और पत्नी के साथ शिव मंदिर में चाकू और लाठी लेकर आया. उसने खीर के बर्तन को लात मारकर गिरा दिया | इस पर मंदिर में मौजूद स्वयंसेवकों ने विरोध जताया | तब आपस में झगड़े और धक्का मुक्की के बीच नसीब चौधरी और उसके बेटे ने चाकुओं से संघ कार्यकर्ताओं पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए | इस चाकूबाजी में 6 स्वयंसेवक जख्मी हो गए | 

3 घायलों की सर्जरी करनी पड़ी थी

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा | लेकिन तब तक मामला बिगड़ चुका था | गुस्साए संघ कार्यकर्ताओं ने करणी विहार थाने के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया | देर रात घायल कार्यकर्ताओं को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया | वहां 3 घायलों की सर्जरी करनी पड़ी | संघ कार्यकर्ताओं पर हमले की सूचना पर भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा अस्पताल पहुंचे | उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली | 

हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है नसीब सिंह

पुलिस ने इस केस में शुक्रवार को सुबह नसीब चौधरी, उसकी पत्नी निर्मला और उसके बेटे भीष्म सिंह को गिरफ्तार कर लिया | नसीब आपराधिक प्रवृत्ति का है | वह हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है | उसके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं | इनमें जमीन पर कब्जों के आरोप भी है | वह एक पूर्व विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है | नसीब पर मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के आरोपों की सूचना पर जेडीए की टीम मौके पर पहुंची और नक्शा मौका बनाकर नापजोख की उसके बाद आज कार्रवाई को अमली जामा पहना दिया गया | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *