मऊगंज | न्यूज डेस्क | कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा शुक्रवार को मऊगंज जिले के उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित हनुमना एवं सेवा सहकारी समिति पांती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान खरीदी केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बेहतर छाया पानी की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। सेवा सहकारी समिति हनुमना जिसमें गेहूं का खरीदी होना है। वही निरीक्षण दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से गत वर्ष खरीदी का आंकड़ा लेते हुए वर्तमान सत्र में अनुमानित आवक की जानकारी ली गई। इस दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा नाप-तोल मशीनों सहित उपार्जन केंद्र में प्रयोग की जाने वाली मशीनों का जायजा लेकर संबंधित कर्मचारियों को बेहतर व्यवस्था बनाने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए की धूप से बचाव हेतु किसानो के लिए बेहतर छाया की व्यवस्था की जाए।
वही खरीदी केंद्र पर पेयजल की सुचारू रूप से व्यवस्था बनाई जाए।उपरांत कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा चना मसूर सरसों के लिए निर्धारित उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी समिति पांती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा संबंधित अधिकारियों को खरीदी केंद्र स्तर पर उपयोगी हर व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान वेयरहाउस की खिड़कियों में जाली न लगाए जाने से चिड़िया आदि वेयरहाउस के अंदर नुकसान पहुंचाते हैं। अतिशीघ्र खिड़कियों में जाली लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही वेयर हाउस के छत में लगी चादर में जगह-जगह होल हो जाने से बारिश के दौरान वेयरहाउस के अंदर पानी जाने की संभावना को लेकर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा वेयरहाउस के छतो में हुए होल को बंद कराए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान खरीदी केंद्र पर बारदाने की स्थिति का जायजा लेते हुए सरसों एवं चना हेतु खरीदी का जायजा लिया गया।
साथ ही उपार्जन केंद्र में प्रयोग होने वाली मशीनों का जायजा लेते हुए बेहतर व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति पांती वेयरहाउस एवं परिसर में साफ सफाई बेहतर न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बेहतर साफ स्वच्छ परिसर एवं वेयरहाउस साफ सुथरा रखे जाने की निर्देश दिए गए। साथ ही अपनी फसल को बिक्री करने वाले किसानों के लिए वेयरहाउस के सामने छाया की व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर एसडीएम हनुमना राजेश मेहता तहसीलदार एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।