कलेक्टर ने उपार्जन कार्य में लापरवाही : प्रबंधकों व कम्प्यूटर आपरेटरर्स को कारण बताओ नोटिस जारी

रीवा | समशेर सिंह गहवार | कलेक्टर प्रतिभा पाल ने धान उपार्जन कार्य में लापरवाही बरतने वाले समिति प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही उपार्जन पोर्टल में सही मात्रा में इन्ट्री न करने पर कम्प्यूटर आपरेटर्स को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


समिति प्रबंधक/केन्द्र प्रभारी सेवा सहकारी समिति सोहागी क्रमांक एक, जवा क्रमांक एक एवं दो, मझगवां क्रमांक एक, भमरा क्रमांक एक, बांस क्रमांक दो के समिति प्रबंधकों को धान का स्टाक कम होने, बारदानों की उपलब्धता न होने तथा धान की बोरियों में स्टेंसिल, छापा न लगे होने व किसान कोड अंकित न होने जैसी लापरवाहियाँ बरतने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इसी प्रकार कम्प्यूटर आपरेटर सेवा सकहारी समिति बांस क्रमांक दो सुनीता पटेल एवं समिति मझगवां क्रमांक एक के कम्प्यूटर आपरेटर दीपक कुमार तिवारी को भी कलेक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *