सड़क निर्माण के सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा किया जाना सुनिश्चित करायें : कमिश्नर

रीवा | समशेर सिंह गहवार | संभाग के कमिश्नर बी.एस. जामोद ने संभाग में विभिन्न निर्माण एजेंसियों द्वारा स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण के सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा किया जाना सुनिश्चित करायें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता की लैब टेÏस्टग भी करें।

कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा संभागान्तर्गत जिलों में कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभागीय समन्वय से निर्माण में आ रहे व्यवधान को दूर करें। वन विभाग से जिन सड़कों के लिये अनापत्ति या अन्य औपचारिकता करानी होगी उसकी सूची दें ताकि वन विभाग के साथ बैठक कर उसका निराकरण कराया जा सके।

कमिश्नर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्वीकृत कार्य चालू हालत में रहें तथा कार्य न करने वाले व कार्य में धीमी प्रगति लाने वाली निर्माण एजेंसियों के विरूद्ध कार्यवाही भी प्रस्तावित करें। कमिश्नर ने कहा कि वह स्वयं भी सड़क निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने सतना-बेला तिराहे के सुधार कार्य शेष रहने पर राष्ट्रीय राजमार्ग व एसएचएआई के अधिकारियों को बैठक से भेजकर निरीक्षण करने तथा कार्य को पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *