दुर्ग | सोनम कौर | दुर्ग में कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ रविंद्र चौबे भी मौजूद रहे। नामांकन से पूर्व गंजमंडी में आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ देश के गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर है हमला बोला है। भूपेश बघेल ने कहा कि महादेव ऑनलाइन सट्टा एप अभी भी धड़ल्ले से छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरे देश भर में चल रहा है।लेकिन गृहमंत्री अमित शाह इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की सरकार है। डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी महादेव सट्टा चल रहा है ।अब अमित शाह को बताना चाहिए कि उन्होंने कितना चंदा लिया है।
इसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। और निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस के प्रत्याशी ने कहा कि दुर्ग की जनता उनके साथ है और सभी समाज, सभी वर्ग के लोगों का भरपूर आशिर्वाद उन्हे प्राप्त होगा।